बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
राजस्थान संस्कृत अकादमी और मां सरस्वती वेदाश्रम की संयुक्त तत्वावधान में मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में गेमनापीर रोड पर स्थित कार्यालय में ज्योतिष विद्या प्रशिक्षण के लिए निशुल्क शिविर लगाया गया।
प्रवक्ता राकेश बिस्सा ने बताया कि शिविर के प्रथम दिन ज्योतिषाचार्य पंडित उमेश किराड़ू ने 12 राशियों का ज्ञान, वैदिक हिंदी अक्षरों का ज्ञान के साथ जन्म पत्रिका के मुख्य पांच अंग तिथि वार नक्षत्र योग एवं करण के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल नारायण दत्त किराडू और श्रीलाल किराडू ने भी ज्योषि विद्या के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव साझा किए। पंडित मुरलीधर रोहित ने अतिथितयों का माल्यार्पण स्वागत किया। शिविर में पहले दिन 15 बच्चों ने भाग लिया। सुरेश किराड़ू ने वैदिक मंत्रों से माँ सरस्वती का पूजन करवाया।
इस अवसर पर लोकेश व्यास, बंशीलाल चौधरी, रिषि पुरोहित, मनन किराड़ू, आशुतोष पुरोहित, मनीष बोहरा, अरुण व्यास, मानव व्यास, हरि गोपाल बोहरा, रूद्राक्ष, सिद्धांर्थ बिस्सा मौजूद रहे।