
बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
फोटोग्राफी जगत में नगर के ख्यातिनाम “बसंत स्टूडियो” की तीसरी शाखा का बसंत पंचमी के अवसर 2 फरवरी को हर्षों के चौक में शुभारंभ होने जा रहा है। सुपर बसंत स्टूडियो के नाम से शुरू होने जा रहे नए प्रतिष्ठान में फोटोग्राफी के अत्याधुनिक उपकरणों, बेहतरीन क्वालिटी के कैमरे, नई डिजिटल तकनीकी का लाभ मिलेगा। संचालक चंद्र शेखर, राजा बाबू, आनंद व्यास ने बताया कि यहां पर फोटोग्राफी में आए बदलाव और नई उत्तम तकनीकी का फायदा मिलेगा।
इंडोर और आउटडोर दोनों तरह की फोटाेग्राफी की जाएगी। हनुमान प्रसाद व्यास ने बताया कि नगर में बीते पांच दशक से भी ज्यादा समय से बसंत स्टूडियो अपनी ख्याति और लोगों के विश्वास के पैमाने पर खरा रहा है। उसी ख्याति को कायम रखते हुए सुपर बसंत स्टूडियो का शुभारंभ किया जा रहा है। यादवेन्द्र और धीरज व्यास ने बताया कि बसंत स्टूडियो तेलीवाड़ा और जनता प्याऊ के बाद अब भीतरी परकोटे में अपनी तीसरी शाखा खोलने जा रहा है। दो फरवरी को इसका उदघाटन सुबह 10.15 कुल गुरू पंड़ित बलदेव दास औझा कर कमलों से होगा। शुभारंभ को लेकर नए प्रतिष्ठान में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है।
