क्राइम : जेल के अंदर मोबाइल फेंकने वाला गिरफ्तार, पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था,बीछवाल थाना पुलिस की प्रभावी कार्यवाही - Nidar India

क्राइम : जेल के अंदर मोबाइल फेंकने वाला गिरफ्तार, पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था,बीछवाल थाना पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीछवाला थाना पुलिस ने केन्द्रीय कारागाह में जर्दा और मोबाइल फेंकन वाले को गिरफ्तार कर लिया है। पलिस के अनुसार 03 सितबंर 2024 के वक्त 03.51 पीएम पर लक्ष्मण सिंह पुत्र नाथुसिंह, चारण उम्र 31 साल निवासी भाउ जी की ढाणी, सीकर हाल प्रहरी नम्बर 3875 केन्द्रीय कारागृह बीकानेर मोबाईल नम्बर 9667831423 ने थाने में उपस्थित होकर एक प्रार्थना पत्र   कार्यालय अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह कारापाल को इस संबंध में कारागृह में बरामद निषिद्घ सामग्री की एफआईआर दर्ज करवाने बाबत दिया था। साथ ही निवेदन किया था, कि  कारागृह में आज 03 सितंबर को सुबह जेल खोलने के समय वार्ड नम्बर 01 पर तैनात प्रहरी लक्ष्मणसिंह और होमगार्ड स्वयंसेवक भागीरथ ने देवांक शर्मा उप कारापाल को सूचित किया गया कि वार्ड नम्बर 01 में कुछ संदिग्ध टैप लगाये हुए पैकेट मिले है।

सुचना पर   देवांक शर्मा उप कारापाल द्वारा रामनिवास कारापाल को सूचित किया गया। इसके बाद रामनिवास कारापाल, सूरज नारायण सोनी कारापाल और देवांक शर्मा उप कारापाल तुरन्त मौके पर पहुंचकर वार्ड को चैक करवाया जिसमें वार्ड नम्बर 01 की बैरिक संख्‍या-3  की छत पर 13 पैकेट व 10 पैकेट जमीन पर गिरे हुये कुल 23 पैकेट टैप लगाये हुए प्राप्त हुए।  इसकों वीडियोग्राफी के साथ सभी अधिकारियों के सामने सामने खोलने पर 02 काले रंग के कैचोडा कम्पनी के मोबाईल, 140 पैकेट जर्दा, पावर वटी आयुर्वेदिक औषधी के 10 पैकेट बरामद किए गए। सदर फाटक आरएसी सन्तरी सुल्तान कानि ने बताया कि सदर फाटक पर लगभग 3.30 एएम पर   जो संदिग्ध लग रहे थे। उपरोक्त बरामद 140 पैकेट गणेश जर्दा व 02 काले रंग के कैचोडा कम्पनी के मोबाईल, पावर वटी आयुर्वेदिक औषधि के 10 पैकेट इस पत्र के साथ संलग्न कर भिजवाया जा रहा है। उक्त संबंध में एफआईआर दर्ज करवा कर लक्ष्मणसिंह प्रहरी बैल्ट नम्बर केन्द्रीय कारागृह बीकानेर को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए पालनार्थ। मय खाना तलाशी व जप्ती हमराह लाया गया। जिनका अवलोकन किया गया। तो अवलोकन से मामला जुर्म धारा 42 कारागृह राजस्थान संशोधन अधिनियम 2015 का वकू में आना पाया जाने पर उपरोक्त धाराओ में प्रकरण पंजिबद्घ कर अनुसंधान शुरू किया गया।               प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वृत सदर जिला बीकानेर विशाल जागिड़ के सुपरविजन में थानाधिकारी गोविन्‍द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक ने वांछित अभियुक्‍त व 5000 रूपये का ईनामी अभियुक्‍त राणाराम पुत्र भादर राम जाति भाट (राव) उम्र 52 साल निवासी रोझा हाल सेन्‍ट्रल जेल के सामने झुग्‍गी झोपड़ी बीछवाल  को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान के जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। अभियुक्‍त से संलिप्‍ता के संबंध मे अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम में गोविन्‍द सिंह चारण पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, राम निवास, भगवानाराम ने भागीदारी निभाई।

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *