दिल्ली डेस्क।




प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ के अवसर पर संगम में स्नान करने के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कल मौनी अमावस्या है। ऐसे में संभावना है कि एक ही दिन में करोड़ों लोग पहुंचेंगे। इसका सिलसिला मंगलवार से शुरू हो गया। दूर तक नजर दौड़ने पर हर और आस्थावान लोगों का सैलाब ही नजर आ रहा है। जानकारों के अनुसार अब तक करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके है। यह हालात रविवार और सोमवार को भी रहे। हलांकि भारी भीड़ के कारण बड़ी संख्या में लोगों परेशानी भी झेलनी पड़ी।
वाहनों को प्रवेश नहीं
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के होने वाले शाही स्नान को लेकर दो दिन पहले से ही वाहन का आवागमन बंद कर दिया है और नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार 5 फरवरी तक वाहनों के पास निरस्त कर दिए है। एंबुलेंस के अलावा किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकता है, प्रयागराज आने वाले लोगों के लिए सात प्रमुख रूट पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क किए जा सकेंगे। गौरतबल है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान है, और 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान है। इस दिन उमड़ने वाले सैलाब को देखते हुए यातायात रूट बदला गया है और पार्किंग व्यवस्था लागू की गई है।


