बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने नकेल कस ली है। अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब, डोडा पोस्त सहित मादक पदार्थ जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना नापासर व डीएसटी बीकानेर ने संयुक्त बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लाख रुपए कीमत की अवैध देशी शराब पकड़ी है। यह शराब 242 कार्टूनों में भरी थी साथ ही एक गाड़ी भी जब्त की है।
इस मामले में दिनेश कुमार नाम आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आज भारतमाला रोड पर नोरंगदेसर टॉल के पास डीएसटी शाखा के देवेन्द्र सिंह कानि को मुखबीर से सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरी पिकअप गाडी को जप्त कर पिकअप इसमें सात लाख रूपये कीमत की अवैध वोदका व्हाईट देशी शराब के 242 कार्टून जिनमें 11616 पव्वे बरामद किया जाकर आरोपी दिनेश कुमार पुत्र हरीराम जाति बिश्नोई, उम्र 22 साल निवासी आमोल खाणिया की ढाणी चाडी,जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। गाडी की एस्कोर्ट में चल रही स्कोर्पियो गाडी को भी जप्त किया। साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम


ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर, रेंज , कावेन्द्र सागर पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान सोरभ तिवाडी अति. पुलिस अधीक्षक शहर और पार्थ शर्मा वृताधिकारी गंगाशहर के निकट सुपरविजन में यह कार्यवाही थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह उनि मय पुलिस थाना नापासर व डीएसटी बीकानेर की टीम शामिल थी।
बज्जू पुलिस ने पकड़ी 09 किलो 860 ग्राम डोडा पोस्त, एक गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धड़पकड़ की कार्यवाही करते हुए आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू की टीम ने आज आरोपी बुलाकी राम पुत्र शिव नारायण जाति ब्राह्मण उम्र 42 वर्ष, निवासी बूकरम सोतन पुलिस थाना श्रीबालाजी हाल बज्जू खालसा के कब्जे से 9 किलो 860 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है । प्रकरण का अनुसंधान राकेश स्वामी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रणजीतपुरा कर रहे हैं।
यह टीम रही सक्रिय
आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक, राकेश कुमार हैडकानि.164 , जोगेन्द्र कानिस्टेबल , किसन लाल कानि , रामकुमार कानि. , संतोष मकानि. , सम्पतलाल चालक।
अवैध डोडा पोस्त सहित दो गिरफ्तार, महाजन पुलिस की कार्रवाई
महाजन पुलिस ने आज सात किलो डोडा पोस्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नरेद्र कुमार पुनिया पुलिस उप-अधीक्षक वृत्त लुणकरणसर के निकटतम सुपरविजन में कश्यप सिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना महाजन ने अपनी टीम सहित नाकाबंदी मेगा हाईवे पुलिस चौकी जैतपुर के सामने ट्रक न. PB 04 V6780 में से मुल्जिमान गुरदर्शन सिंह पुत्र चमकोर सिंह जाति जट सिंख, उम्र 31 साल निवासी देवीवाला रोङ, गली न. 04 कोटकपुरा, जिला फरीदकोट (पंजाब) और बूटा सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह जट सिख, उम्र 39 साल निवासी, काली माता मंदिर के पास, प्रेमनगर पुलिस थाना सीटी कोटकपुरा जिला फरीदकोट (पंजाब) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 07 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चुरा जब्त किया गया। इस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। अनुसंधान गणेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना लुणकरणसर कर रहे हैं।
