

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
बीकेईएसएल की ओर से शनिवार को जीएसएस,फीडर का रख-रखाव किया जाएगा। पेड़ो की छटांई की जाएगी। इस दौरान सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक कई स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में विद्या विहार स्कूल के पास, हरिराम गौशाला, महावीर चौक, हरिराम जी मंदिर, चौपड़ा बाड़ी,भट्ठड़ स्कूल के पास, सारदा चौक, बद्री भैंरू मंदिर के पास का क्षेत्र प्रभावित होगा।
सुबह 10:00 से दोपहर 01:00 बजे तक
पाबू चौक, इंदिरा चौक, वार्ड नंबर 2, भीनासर, शारदा चौक, गौरी जी कुआं, रेगरो का मोहल्ला, मुख्य बाजार, गंगाशहर 4 पोल, डागा गेस्ट हाउस, खिलाड़ी चौक, हरिजन बस्ती, मेघवालों का एरिया, बाबू चौक, बांठिया गर्ल्स स्कूल, गोलछा मोहल्ला, चांदमल जी का बास, मुरली मनोहर मैदान, राम राज्य चौक, सुथारो का बास, हरीजन बस्ती, वार्ड-22, जवाहर स्कूल, कुम्हारों का मोहल्ला, रांका भवन, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एग्रे. एरिया, मंगलम कॉलोनी आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
सुबह 09:00 से दोपहर 12:30 बजे तक यहां रहेगी
हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, कल्ला फैक्ट्री, गौतम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पास, जोड़बीड़ कॉलोनी, रेलवे स्टेशन कैमल फार्म, ट्रीट प्लांट, कीन कॉलेज, मेहता कूलर फैक्ट्री के पास, गाढ़वाला रोड आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
