

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की ओर से वर्ष 2024-25 की नियमित डीपीसी में चयनित (348 +2 रिव्यू 2023-24=350) संस्थापन अधिकारियों के वर्तमान पदस्थापना स्थान पर ही कार्यगृहण करने के आदेश जारी किए है। साथ ही 3 फरवरी 2025 तक कार्यभार गृहण तिथि तय की गई है।
प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश भी शीघ्र जारी होंगे। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने संगठन की बड़ी सफलता बताया है। आचार्य के अनुसार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पदों पर वर्ष 2024-25 की नियमित डीपीसी कल 24 जनवरी को होगी।
प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास ने इसके लिए सीएम भजन लाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल एवं शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही 1986 के साथियों के लिए राज्य सरकार से छाया पदों को स्वीकृत कर डीपीसी में चयन करने की मांग उठाई है। सभी मण्डलों में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक एवं वरिष्ठ सहायक से सहायक प्रशासनिक अधिकारी पदों पर डीपीसी जनवरी माह में ही सम्पन्न करने की पुरजोर मांग की है।
