बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर पुलिस ने नकेल कस रखी है। आज जामसर थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आरोपी सतपालसिंह उर्फ लड्डू पुत्र तेजा सिंह राय सिख उम्र 27 साल, निवासी टपरी, ईशा पचग्राही , पंचवटी जिला फिरोजपुर, पंजाब बीते दो साल से वांछित चल रहा था। यह मादक पदार्थ सप्लाई का मुख्य सरगना है।
साथ ही फिरोजपुर व फरीदकोट जेल में बंद आरोपी जेल से अपने नेटवर्क से मादक पदार्थों की तस्करी करवाता है। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। मादक पदार्थों के खिलाफ अंजाम देने में कैलाश सिंह सांदु अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर और नरेन्द्र कुमार पुनिया आरपीएस वृताधिकारी लूनकरनसर के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना जामसर की ओर से लगातार कार्यावाही करते हुए थानाधिकारी रवि कुमार पु.नि. के नेतृत्व मे टीम का गठन किया जाकर थाना के एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में वांछित को गिरफ्तार किया गया । आरोपी से मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है ।
