बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
छीनी-झपट्टी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला हदां निवासी लाधुदान चारण ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 20 जनवरी को म्यूजियम सर्किल पर टैक्सी से उतर रहा था, इस दौरान टैक्सी चालक ने उसके गले में पहनी सोने की मुरत का झपट्टा मारकर छीन ली। परिवादी को धक्का मारकर टैक्सी को जयपुर रोड की ओर भाग ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पिता ने दर्ज कराया मामला
अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी रिडमलसर निवासी गणेशाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी का आरोप है कि उसका पुत्र कैलाश चंद्र (25 साल) 20 जनवरी को अपनी बाइक पर सही दिशा में एक साइड में जा रहा था, इस दौरान जयपुर रोड पर रेडियो स्टेशन के समीप गफलत और तेज गति से आ रहे एक कार चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद परिवादी के पुत्र को पीबीएम में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान ही उसने रात को दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक के पिता की ओर से कार चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी हरिराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 जनवरी को करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक अज्ञात कार चालक ने गफलत और लापरवाही से गाड़ी चलाकर बाइक पर चल रहे प्रार्थी के पुत्र आईदानराम को टक्कर मार दी। इससे उसे चोट लगी, उपचार के दौरान आईदानराम ने दम तोड़ दिया।