कला जगत : बिग बॉस में किसी तरह की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी, बीकानेर पहुंचने पर बोले-पंड़ित किराड़ू, कहा-प्रतिभागियों की जन्म कुंडली देखकर ही भविष्य बताया था, देखें वीडियो.... - Nidar India

कला जगत : बिग बॉस में किसी तरह की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी, बीकानेर पहुंचने पर बोले-पंड़ित किराड़ू, कहा-प्रतिभागियों की जन्म कुंडली देखकर ही भविष्य बताया था, देखें वीडियो….

 

-निडर इंडिया न्यूज से की खास बातचीत…

रमेश बिस्सा

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

कलर्स टीवी के चर्चित रियलटी शो बिग बॉस में पहुंचकर शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का भविष्य बताने वाले बीकानेर के ज्योतिषाचार्य पंड़ित प्रदीप किराड़ू ने कहा है कि यह शो असल मायने में रियलटी है। इसमें जाने का अवसर मिला, तो बड़ा अच्छा महसूस हुआ। आज बीकानेर पहुंचे प्रदीप किराड़ू का कई संस्थाओं ने उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर प्रदीप ने शो के अंदर के स्मरण साझा किए।

प्रदीप किराड़ू ने निडर इंडिया से बातचीत में बताया कि कलर्स टीवी की हैड शीतल अय्यर ने इस शो में शामिल होने के लिए बीकानेर के इस होनहार, ज्योतिषी को कहा था। प्रदीप किराड़ू ने बताया कि इसके बाद कलर्स ने शो के होस्ट अभिनेता सलमान को अवगत कराया, तो उनहोंने इसके लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस तरह से एक कार्यक्रम में प्रदीप शो में पहुंचे और सभी प्रतिभागियों से मिले।

साथ ही उन्होंने सभी की जन्म कुंडलियां देखी और उसके आधार पर ज्योतिष का फलादेश दिया। गौरतलब है कि इस शो से आने के बाद पंड़ित किराड़ू ने एक यूट्यूब चैनल में दिए साक्षात्कार में इस बात के संकेत दिए थे कि इस शो का फानइल विजेता करणवीर मेहरा बन सकते हैं, किराड़ू ने ग्रह नक्षत्र केआधार पर करणवीर के विजेता बनने की संभावना व्यक्त कर दी थी, उनकी यह बात विवार रात को हुए फाइनल फिनाले में सच्च साबित हो गई। बिग बॉस सीजन-18 का विजेता करणवीर मेहरा को घोषित किया गया।

25 साल से कर्मभूमि है 

निडर इंडिया से बातचीत में पंड़ित प्रदीप किराड़ू ने कहा कि ज्योतिष विधा उनको अपने पिता भैरव उपासक पंड़ित मनमोहन किराड़ू से विरासत में मिली है। यही वजह है कि दादा बल्लभेश दिवाकर और पिता मनमोहन किराड़ू ने वर्षो पहले माया नगर मुम्बई में जो नींव डाली थी, आज उनका परिणाम आ रहे हैं। बकौल प्रदीप मैं आज बीते ढाई दशक (25 साल) से मुम्बई को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बना रखा है।

फिर भी दिल में बसता है बीकानेर

पंड़ित प्रदीप किराड़ू ने कहा कि भले ही उनकी कर्मभूमि आज मुम्बई नगरी है, लेकिन असल में उनका शहर बीकानेर दिल हमेशा दिल में बसता है। यही वजह है हर साल भैरवाष्टमी का पर्व वो अपने घर-परिवार और शहर में मनाने के लिए आते हैं, साथ ही हर साल ही कोई न कोई अभिनेता इसमें शामिल होता है।

 आज मिला सम्मान, तो गदगद हुए

रियलिटी शो बिग बॉस में भाग लेने के बाद आज बीकानेर पहुंचे किराडू का  कई संगठनों की ओर से सत्कार-अभिनंदन किया गया। गोकुल सर्किल  स्थित शिव शक्ति साधना पीठ में हुए समारोह में प्रदीप किराड़ू अपनों से मिले स्नेह और प्रेम से अभिभूत हो गए। इस अवसर पर अखिल भारतीय  पुष्टिकर सेवा परिषद,बीकानेर पटाखा एसोसिएशन,सुन्दर सेवा संस्थान,सतनाम धर्म साधना पीठ,शंकरनाथ मंडल,शिव शक्ति साधना युवा मंडल,राजस्थानी संगम टीम,मां लटियाल कला केन्द्र,अनुराग कला केन्द्र सहित  सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से माला पहनाकर,शॉल,साफा,श्रीफल और  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डी पी  पच्चीसिया,वीरेन्द्र किराडू,एड मदनगोपाल व्यास,पं गिरधारी सूरा,पंड़ित कैलाश,पंड़ित रमेश,पं.गोविन्द,रमेश कच्छावा,मनोज सेवग,हरिमोहन पुरोहित,पं.भाईश्री,मुरलीधर पुरोहित,सुदेश चांडक,योगेश बिस्सा,सुनीलम पुरोहित,सतीश  मक्कड़,शिव सोलंकी,गणेश माली,बाबूलाल चौधरी,तरूण गौड़,कमल  श्रीमाली,केदार अग्रवाल,भगवानदास,नरेश पुरोहित,पंड़ित शिवकिशन किराडू,जगमोहन,श्रीमोहन,संदीप,कमल,आशीष,हास्य कलाकार के के रंगा,रमेश  माली,मनोज शर्मा,प्रहलाद सेवग ने किराडू का अभिनंदन किया।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *