बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
सुनहरे पर्दे पर बीते दिनों बिब बॉस शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का ज्योतिष पर आधारित भविष्य बताने वाले बीकानेर के ख्यातिनाम पंड़ित प्रदीप किराड़ू का कल सम्मान किया जाएगा। गोकुल सर्किल स्थित शिवशक्ति साधन पीठ में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। किराड़ू कल दोपहर को मुम्बई से बीकानेर आ रहे हैं। यहां पर शहर के गणमान्य लोग किराड़ू का स्वागत और अभिनंदन करेंगे।
गौरतलब है कि प्रदीप किराड़ू गोकुल सर्किल स्थित शिवशक्ति साधना पीठ के संस्थापक भैरव उपासक पं. मनमोहन किराड़ू के सुपुत्र है। उन्होनें हाल ही में 31 दिसंबर 2024 को कलर्स टीवी पर प्रासारित होने वाले रिऐलिटी शो बिग बॉस में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को भविष्य बताया था। शो शामिल होने पर बीकानेर में भी खुशी की लहर दौड़ गई थी, इस शो का प्रसारण बीकानेर में उनके परिजनों के साथ ही उनसे जुड़े लोगों ने देखा था। इस सफल प्रदर्शन करने के बाद प्रदीप 20 जनवरी को बीकानेर आ रहे है। संस्था से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया की इस अवसर पर शहर के सभी गणमान्य लोग और विभिन्न संस्थाएं गोकुल सर्किल पर दोपहर 12.30 बजे उनका स्वागत सम्मान करेंगे।