रेलवे : बाडमेर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन अवधि का विस्तार, मिलेगी यात्रियों को राहत - Nidar India

रेलवे : बाडमेर-बरौनी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन अवधि का विस्तार, मिलेगी यात्रियों को राहत

जयपुर,निडर इंडिया न्यूज।

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला 2025 के लिए ट्रेन संख्या 4811/04812, बाड़मेर-बरौनी  मेला स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 03 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04811, बाडमेर-बरौनी स्पेशल बाड़मेर से 24 जनवरी, 07 फरवरी और 14   को फरवरी 7.30 बजे रवाना  होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 03.30 बजे आगमन  व 03.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.00 बजे बरौनी पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, बरौनी-बाडमेर स्पेशल बरौनी से 26 जनवरी, 09 फरवरी व 16 फरवरी को 11.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे प्रस्थान कर 01.00 बजे बाडमेर पहुंचेगी।  यह ट्रेन मार्ग में बलोतरा, समदडी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर , बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला,इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रेन संख्या 04811, बाडमेर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी को बाडमेर से एवं ट्रेन संख्या 04812 बरौनी-बाडमेर स्पेशल 26 जनवरी को बरौनी से संचालित होगी उस ट्रेन में  01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 15 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे होगे। इसी प्रकार गाडी संख्या  04811, बाडमेर -बरौनी  स्पेशल  07 फरवरी व 14 फरवरी को बाडमेर से और ट्रेन संख्या 04812 बरौनी-बाडमेर स्पेशल  जो   09 फरवरी व 16 फरवरी को बरौनी से संचालित होगी उस ट्रेन में  02 सैकण्ड एसी 05 थर्ड एसी, 11 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लिए पार्सल यातायात सुविधा बंद रहेगी बंद  

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक के अनुसार गणतंत्र दिवस को लेकर 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली एरिया में सुरक्षा कारणों से रेल पार्सल सुविधा को बंद किया गया है। इस समय के दौरान बीकानेर से दिल्ली एरिया में किसी प्रकार के पार्सल की बुकिंग रेलवे में नहीं होगी।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *