बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के चलते बिजली लाइनों का रखरखाव आवश्यक है। इस कारण इन दिनों बिजली कटौती की जा रही है। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से गुरुवार को 220 केवी बीकानेर बरसिंगसर लाइन का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक कई स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, वसंत कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्कस, पी.एच.ई.डी. ए.ईन कार्यालय के पास, डी। एरिया लेगा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालो का मोहल्ला आदि का क्षेत्र।
यहां इस समय रहेगी कटौती
बीकेईएसएल की ओर से जीएसएस,फीडर रख-रखाव आदि के लिए कई स्थानों पर कल दोपहर 03-30 बजे से शाम 05:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर कॉलोनी, अम्बे नगर, मदर एकेडमी के पास, मंगलम ग्रीन, चलानी पैलेस के पीछे। आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
यहां 10:00 से 11:00 बजे तक
चलाना अस्पताल, जे.एन.वी. कॉलोनी, पुलिस स्टेशन, खतुरिया कॉलोनी, एस.बी. आई. बैंक, रिलायंस फ्रेश, जे.एन.वी.सी. सेक्टर 5-6, शिव बाड़ी चोराहा, शिव मंदिर, पीएचईडी, के.के. कॉलोनी का कुछ हिस्सा, संस्कार सदन, शिव कॉलोनी, शिव बाड़ी आदि का क्षेत्र।
यहां 09:30 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक
भैरुजी चौकी ट्रासंफार्मर से संबधित क्षेत्र।
यहां 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2. चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, करणी औद्योगिक क्षेत्र आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।