पुष्टिकर सेवा परिषद की बैठक में शिक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा - Nidar India

पुष्टिकर सेवा परिषद की बैठक में शिक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा

बीकानेर, फलौदी, निडर इंडिया न्यूज।

अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की कार्यकारिणी की बैठक फलौदी के साई बाबा मदिर, लोडीया में आयोजित की गई।  पुष्करणा समाज की कुल देवी उष्ट्रवाहिनी देवी और  भगवान केशव राय जी के आगे दीप प्रज्वलित किया गया।  इसके बाद बैठक में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के एजेन्डे पर चर्चा हुई। इसमें समाज में शिक्षा, चिकित्सा व सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विचार रखे गए। पुष्करणा रत्न सम्मान समारोह 2025 आयोजित करवाने व आगामी प्रतिनिधि कार्यकारिणी की बैठक बुलाने मेंअधिवेशन करवाने पर विचार रखे।

युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को जोड़ने व भारत में सब जगह अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की शाखाएं बनाने, पुष्करणा सहायता केन्द्र खोलने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। बैठक मे भारत के अलग अलग जगह से कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश जी छंगाणी ,महामंत्री डा एस ,एन ,हर्ष, मुम्बई से श्रीगोपाल ( कुड ) ,कोलकता से पूनम रंगा, कोषाध्यक्ष, महेश व्यास युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष, एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, गोविन्द जोशी , फलौदी के नरेश व्यास ,एडवोकेट  गोपाल व्यास, के के थानवी , जैसलमेर के राजेन्द्र व्यास , पूना से के के रंगा ,चैन्नई से चम्पालाल, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष बस्ती हर्ष ,डा.सुनीता ,डा.प्रज्ञा और डा.बाल नारायण पुरोहित, डा.राज नारायण ,बालु काका , लोडीया के सरपंच संजय हर्ष व बीकानेर से विजय मोहन जोशी,दिनेश रंगा,जेठमल कल्ला शामिल हुए।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *