बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के प्रयासों से तंवरवाला और बरसलपुर में 33/11 केवी जीएसएस स्वीकृत हुए हैं। विधायक ने कहा कि दोनों क्षेत्रों में नए जीएसएस बनने से स्थानीय उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि कोलायत विधानसभा में ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। जिनका आमजन को प्रत्यक्ष लाभ होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का आभार जताया है।
Post Views: 9