क्राइम : साइबर ठगों पर कसा शिकंजा, 30 करोड़ से भी ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश - Nidar India

क्राइम : साइबर ठगों पर कसा शिकंजा, 30 करोड़ से भी ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

जयपुर डेस्क, निडर इंडिया न्यूज।

प्रदेश में साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कस लिया है। जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पांच थाना क्षेत्रों में 40 स्थानों पर 10 से ज्यादा टीमों ने कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जयपुर कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है।

फर्जी बाबा बनकर लोगों को ठगते थे

कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के अनुसार यह गिरोह फर्जी बाबा बनकर लोगों से ठगी करता था। यह साइबर ठग गेमिंग एप्लीकेशन के माध्यम और लोगों को मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी करते थे। इस मामले में जयपुर वेस्ट पुलिस ने चार बड़े गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है, इसमें टीम ने आठ अलग -अलग गिरोह और चार फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढाई सौ बैंक अकाउंट की पहचान की है। जिसमें 135 अकाउंट को फ्रिज किया गया है, वहीं 64 यूपीआई अकाउंट फ्रीज किए हैं, इसी के साथ 20 एटीएम कार्ड को फ्रिज करवाए है।

श्रीलंका से ली ट्रेनिंग

डीसीपी के अनुसार साइबर ठगी से जुड़ी शिकायतें लगातार मिल रही थीं।इसे देखते हुए मुखबिर तंत्र तैयार किया गया। साथ कल सुबह टीमें बनाकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई जिसमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह लोग लगातार ऑनलाइन गेमिंग के जरिए लोगों को ठग रहे थे। इन अपराधियों के पास से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा के संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिले हैं। इसके अलावा इन लोगों ने फर्जी कॉल सेंटर बना रखे थे, जिसके जरिए ये ठगी को अंजाम देते थे। इसमें काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जो श्रीलंका से ट्रेनिंग लेकर आए थे। करधनी इलाके से गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से करीब 100 फर्जी खाते भी बरामद हुए हैं।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *