बीकानेर, निडर इंडिया।




प्रदेश में शीत लहर को देखते हुए अब जिला कलक्टर अपने जिलों में शीत कालीन अवकाश बढ़ा सकते है, या समय में भी परिवर्तन कर सकते हैं। इसको लेकर शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी जिला कलक्टरों को आदेश जारी किए हैं।
इसके अनुसार जिन जिलों में शीत लहर बढ़ रही है, उन जिलों के कलक्टर राजकीय और गैर राजकीय(निजी)विद्यालयो में समय परिवर्तन और अवकाश घोषित कर सकते हैं।
कलक्टरों को 11 जनवरी तक अपने अपने जिलों में स्थिति को देखते हुए समय परिवर्तत और अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत किया जाता है। कलक्टर शीत लहर की स्थिति को देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर निर्णय कर सकेंगे।


Post Views: 223
