बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
शिव-शक्ति साधना पीठ संस्थान और होटल मिलेनियम के संयुक्त तत्वावधान में 6 से 9 जनवरी तक “राजस्थानी संगम-2025” आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर रविवार को पोस्टर का विमोचन जिला उद्योग केन्द्र में किया जाएगा। आयोजन से जुड़े मधुसूदन अग्रवाल ने बताया कि बीकानेर में पहली बार रंगमंच, साहित्य एवं लोक-सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए राजस्थानी भाषा के संरक्षण के लिए प्रदेश भर के कलाकारों का यह संगम हो रहा है।
मुख्य आयोजनकर्ता किशन कुमार रंगा(के के रंगा) ने बताया कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार की कड़ी में पोस्टर का विमोचन किया जा रहा है। इसमें आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
Post Views: 8