बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




राजस्थानी भाषा के संरक्षण के लिए आज प्रभावी कदम उठाने की जरुरत है। भाषा की मान्यता को लेकर लंबे समय से प्रयास चल रहे हैं, इसी बीच नगर के ख्यातिनाम हास्य कलाकारों, कला साहित्य से जुड़ी संस्थाएं एक नई पहल करने जा रहे हैं। ताकि भाषा का प्रचार प्रसार हो सके। इसी कड़ी में शिव शक्ति साधना पीठ और होटल मिलेनियम के संयुक्त तत्वावधान में 6 जनवरी से तीन दिवसीय राजस्थानी भाषा संगम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस संदर्भ में आज एक प्रेस वार्ता में कॉमेडियन के.के.रंगा ने बताया कि पहले दिन 6 जनवरी को राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। वहीं हास्य कलाकार भी अपने फन का जादू बिखेरेंगे। वहीं सात जनवरी को शाम को 5 बजे राजस्थानी भाषा परिचर्चा होगी। रंगा ने बताया कि आठ जनवरी को लालगढ़ परिसर में स्थित खुला मंच पर युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा।
ताकि वो अपनी भाषा से जुड़ सके। केके रंगा ने बताया 9 जनवरी को नत्थूसर गेट बाहर स्थित राज रंगों की बागेची में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले के उन हास्य कलाकारों का भी सम्मान किया जाएगा, जो राजस्थानी भाषा में कॉमेडी के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। साथ् ही इसमें ख्यातिनाम साहित्यकार भी शरिकत करेंगे। प्रेस वार्ता में अमित सोनी, गोपाल जोशी, आयुष व्यास, नवल सोनी, दिनेश पारीक सहित सदस्य मौजूद रहे।


