बीकानेर, निडर न्यूज।
बीते 53 दिन से डीपीसी की मांग को लेकर धरने पर बैठे शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के संघर्ष को आज सफलता मिल गई। धरने के आज 54वें दिन शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने तीन दौर की वार्ता करने के बाद बनी सहमति जताई। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय के सामने दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया गया है।
प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने बताया कि शिक्षा निदेशक ने आज वार्ता के लिए आमंत्रित किया तीन दौर की वार्ता के बाद सहमति बनी स्वयं शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने धरना स्थल पर पहुंच कर प्रदेशाध्यक्ष को माला पहनाकर बताया कि कार्मिक विभाग की ओर से स्वीकृति जारी कर दी गई है। इसके अनुसार शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ने मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी नए वर्ष के 8 जनवरी 2025 को शाम 5 बजे समसा कार्यालय, जयपुर में डीपीसी की तिथि तय कर दी है।
शिक्षा निदेशक ने घोषणा करने के बाद प्रदेशाध्यक्ष सहित धरने पर उपस्थित सभी कार्मिकों ने नारे लगाकर हर्ष प्रकट करते हुए आभार जताया। प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं प्रदेश संस्थापक मदनमोहन व्यास ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सांसद अर्जुन राम मेघवाल,नगर विधायक जेठानंद व्यास, शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल, कार्मिक सचिव के के पाठक,सहित सहयोग देने वाले पूरे राज्य एवं निदेशालय के साथियो और मीडिया का आभार प्रकट किया