बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
शहर के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधी समस्याओं के मौके पर निस्तारण करने के लिए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) की ओर से शुक्रवार को जन सुनवाई होगी।
बीकानेर में पब्लिक पार्क स्थित बीकेईएसएल के ग्राहक सेवा केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। यथा संभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। मौके पर निस्तारण संभव नहीं होगा तो शिकायतों के सम्बंध में संभावित तिथि शिकायतकर्ता को बताई जाएगी।
कल इन् क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद रहेगी
विद्युत उपकरणों के रखरखाव के लिए शुक्रवार को सुबह 10 से 12 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। इस दौरान डी-1 फीडर करमीसर, राजीव नगर, करमीसर रोड, बछासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।
यहां सुबह 8 से 12 बजे तक
डी-6 फीडर रेलवे एफसीआई गोदाम रोड, बंगला नगर, सब्जी मंडी के पास, ऊन मंडी के पीछे बंगला नगर, मन मोहन स्कूल के पास सहित क्षेत्र।
सुबह 10 से 01 बजे तक यहां बाधित
डी-3 फीडर घड़ीसर, रेलवे क्वार्टर, श्मसान भूमि, कृषि क्षेत्र आदि प्रभावित होंगे।