बीकानेर : इन क्षेत्रों में कल 9 से 2 बजे तक रहेगी बिजली बाधित, चलेगा रखरखाव कार्य - Nidar India

बीकानेर : इन क्षेत्रों में कल 9 से 2 बजे तक रहेगी बिजली बाधित, चलेगा रखरखाव कार्य

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 132 केवी बीकानेर पूगल लाइन का रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। ऐसे में सोनगिरी कुआं, पारीक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, नाइयो का मौहल्ला, चूना भट्टा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, 10 न. स्कूल, मघाराम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल,   बिन्नाणी चौक, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर,

डागा चौक, डीडू सिपाइयो का मौहल्ला, बांठियों का चौक, असानियो का चौक, तेलीबाड़ा, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं,   जगमग कुआं, मीट मार्केट, सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17. उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास,  लालगढ़ स्टेशन, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8, करणी औद्योगिक क्षेत्र,   शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी. एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, रामप्रताप भवन,गली नंबर 2, चौधरी कॉलोनी,   रोड नंबर 5, विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, वसुंधरा नगर, शिव वैली, चोपड़ा स्कूल, बाल बाड़ी स्कूल के पास का एरिया, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, चोपड़ा बाड़ी,करनानी मोहल्ला, सिंघल अस्पताल, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर थाना, रामदेव मंदिर, तोलियासर भैरू मंदिर, हरि राम का मंदिर, पुरानी लाइन,

बालबाड़ी स्कूल, जैन कॉलेज, विद्या निकेतन, बोथरा चौक 1 व 2, बोथरा गर्ल्स स्कूल, गांधी चौक, हरिराम गौशाला, चौरडिया चौक, जैन मंदिर, खिलाड़ी चौक, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार कॉलोनी, विद्या विहार स्कूल, हरिराम गौशाला, रामदेव मंदिर, कुम्हारो का मोहल्ला, गायत्री मंदिर, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बाडी अंदर-बाहर, गीता रामायण स्कूल, मूंधड़ा चौक, गोपी नाथ भवन, लखोटिया का चौक, रघुनाथसर कुआं, साले की होली, पीएचईडी, हरलोई हनुमान मदिंर, हरिजन बस्ती, बेनीसर बारी, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मूंधड़ा बागीची, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियो की सराय, नथानियो का चौक, मोहता चौक, मरूनायक मन्दिर, वैदो का चौक, सब्जी मंडी आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *