बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
जिले में शीत लहर चल रही है। ऐसे में खुले आसमान के नीचे रात रात कटाने को मजबूर जरुतमंदों रैन बसरे में भेजा गया। जिला कलक्टर ने आज अवलोकन किया तो, सामने आया कि कई जरुतमंद जूनागढ़ के सामने खुले में ही रात बीता रहे है, इस पर उन्हें तुरंत ही पीबीएम में संचालित रैन बसरे में भेजने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने नगरीय क्षेत्र में नगर निगम की ओर से संचालित विभिन्न रैन बसेरों और श्री अन्नपूर्णा रसोइयों का आज औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कड़ाके की ठंड में जूनागढ़ के आगे फुटपाथ पर सो रहे बेसहारा लोगों को जिला अस्पताल स्थित रैन बसेरे में शिफ्ट करवाया।
जिला कलेक्टर देर शाम नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष और उपयुक्त यशपाल आहूजा के साथ रैन बसेरों का निरीक्षण करने निकली। उन्होंने श्रीगंगानगर रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड और बीछवाल स्थित फायर स्टेशन में संचालित अन्नपूर्णा रसोई और रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को देखा। सभी व्यवस्थाएं नियम के अनुसार चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की गुणवत्ता को परखा और रसोई बनाने में उपयोग ली जाने वाली खाद्य सामग्री को देखा। गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने रसोइयों में प्रतिदिन जारी कूपन की जानकारी ली। भोजन कर रहे लोगों से फीडबैक लिया। रैन बसेरे में रजाई, कंबल, बिस्तर, गर्म पानी, गीजर और साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा। उन्होंने निगम उपायुक्त को इनकी नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कड़ाके की ठंड में जूनागढ़ और शनि मंदिर के आगे खुले में सो रहे लोगों को जिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन के पास संचालित रैन बसेरे में शिफ्ट करवाया। जिला कलेक्टर मौके पर निगम के साथ की वाहनों के साथ पहुंची और निगम कार्मिकों एवं होमगार्ड्स की मदद से सभी असहाय लोगों को गाड़ी में बिठाकर रवाना करवाया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की जाए तथा रैन बसेरे में भोजन सहित सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करवाई जाए। उन्होंने निगम की टीमों को अन्य स्थानों पर चेक करने के निर्देश दिए। जूनागढ़ के आगे से सभी लोगों को शिफ्ट करने के बाद फुटपाथ की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई व्यक्ति खुले स्थान पर नहीं सोए, इसके लिए निगम द्वारा सतत अभियान चलाया जाए।