बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
कहते है, किसी भी काम को पूरा होने की एक समय सीमा होती है, फिर बात यदि वाजिम मांग को पूरा करने की हो तो, संबंधित विभाग और प्रबंधन को उसे सकारात्मक लेते हुए निभाना चाहिए। लेकिन बीकानेर के शिक्षा विभाग में इसके विपरित व्यवस्था चल रही है। यहां मंत्रालायिक कार्मिकों की नियमित डीपीसी करने की एक मांग को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ बीते 49 दिनों से धरने पर बैठा है। इसके बावजूद विभाग उदासीनता का रवैया अपनाएं हुए।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण के नेतृत्व में पदाधिकारी मंत्रालयिक संवर्ग के वरिष्ठ सहायक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं संस्थापन अधिकारी पदों पर रिव्यू नियमित डीपीसी, पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषी स्तरों पर कार्यवाही करने और पदोन्नति में पदस्थापन आन-लाइन काउन्सलिंग प्रक्रिया के माध्यम से करने की मांग उठा रहे हैं।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष गिरजा शंकर आचार्य, के नेतृत्व में जितेन्द्र गहलोत, प्रवीण गहलोत धरने पर बैठे है, और समर्थन में कमल नयन सिंह, कुलदीप जोशी आदि शामिल रहे।