क्राइम : चोरों पर कसी नकेल, तीन वारदातों के आरोपियों को किया गिरफ्तार, खाजूवाला, हदां और सदर पुलिस की कार्रवाई - Nidar India

क्राइम : चोरों पर कसी नकेल, तीन वारदातों के आरोपियों को किया गिरफ्तार, खाजूवाला, हदां और सदर पुलिस की कार्रवाई

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

जिले में चोरों पर नकेल कसते हुए तीन मामलों का खुलासा किया है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। खाजूवाला थाना पुलिस ने एसी चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं हदां पुलिस ने घर से सोने-चांदी के जेवर चुराने वाले को गिरफ्तार किया है। सदर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को पकड़ा है।

खाजूवाला पुलिस की कार्रवाई

चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने खाजूवाला व रावला थाना के कई चोरों का पर्दाफाश कर इसमें से आरोपी पवन कुमार पुत्र किशनलाल नायक, निवासी खाजूवाला और ओमप्रकाश नायक,निवासी  खाजूवाला को 16 दिसंबर को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजे गएआरोपी सुनील उर्फ बिल्ला नायक के पूछताछ के आधार पर ओम प्रकाश और पवन नायक को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से सीएचसी खाजूवाला के एमओ डाक्टर लक्ष्मीनारायण चौधरी के क्वार्टर से चोरी हुई एक विंडो एसी मय स्टेबलाईजर की पत्रावली को रिओपन करवाकर प्रकरण में चोरी गया माल बरामद किया गया है।

आज दोनों आरोपियों को केन्द्रीय कारागृह बीकानेर भेजे गए। कई ओर बङी वारदातों का खुलासा होने की संभावना के चलते इनको फिर से प्रोडेक्शन वारण्ट पर लेने के लिए कार्रवाई की गई। चोरों ने करीबन 10 से 15 चोरी की छोटी-बड़ी वारदात करना स्वीकार किया है, जिस संबंध में गहन अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में एसपी के आदेश के बादअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, वृताधिकारी खाजूवाला के निर्देशन में खाजूवाला थाना के इलाके में पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा करने के लिए पूगल थाना के बाबूलाल सहायक उप निरीक्षक और खाजूवाला थाना के सुरेश कुमार यादव सहायक उप निरीक्षक शामिल हुए।

घर में किया हाथ साफ, हदां पुलिस ने किया गिरफ्तार

हदां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते दिनों घर से सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में परिवादी ने 16 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवादी ने पुलिस को बताया था कि उनके घर से 15 दिसंबर को रात के समय अज्ञात चोर चांदी-सोने के आभूषण, 1 लाख 55 हजार रुपए चुराकर ले गया। मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान रामस्वरुप को सौपा था, पुलिस टीम ने आसुचना संकलन कर पुर्व में चोरी के मुल्जिमो से पुछताछ की और वैज्ञानिक तरीके से गहनता से अनुसंधान किया जाकर आरोपियों को पता लगाया गया।

पुलिस ने इस मामले में सुमेर पुत्र रामसुखराम कुम्हार, उम्र 27 साल निवासी दासौडी, हरिराम पुत्र अपराराम मेघवाल,उम्र 21 साल निवासी दासौडी को गिरफ्तार किया है।

 सदर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को दबोचा

जिले में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार

सदर थाना पुलिस के प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्‍व में गठित विशेष टीम ने आसूचना संकलन कर व तलाश कर अभियोग संख्‍या 548/2023 धारा 303(2) में आरोपी राजाराम डेलू से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है। आरोपी से गहनता से पुछताछ,अनुसंधान जारी है। इनसे और भी वारदात खुलने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस कार्रवाई में मुकेश कुमार हैडकानि. रवि घुमारिया, अभिषेक देवड़ा शामलि रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *