बीकानेर : पुराना आरटीओ ऑफिस फिर शुरू किया जाए, इंटक ने प्रदर्शन कर जताया रोष, हादसे से सबक लें प्रशासन - Nidar India

बीकानेर : पुराना आरटीओ ऑफिस फिर शुरू किया जाए, इंटक ने प्रदर्शन कर जताया रोष, हादसे से सबक लें प्रशासन

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

अजमेर हाई वे पर भांकरोटा में हुए बड़े हादसे के बाद आमजन भी आहत है। ऐसी दुर्घटना फिर से नहीं हो इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने की दरकार है। इसी को लेकर बीकानेर में आज इंटक ने प्रदर्शन किया। इंटक नेता हेमंत किराड़ू ने रोष जताते हुए कहा कि पहले पुराना आरटीओ ऑफिस शहर में रथखाना में था।

इस तक हर आम आदमी आसानी से पहुंच जाता था, लेकिन इसको बंद करने के बाद आरटीओ ऑफिस को बीछवाल शिफ्ट कर दिया है। जहां पर हर समय हादसे की आशंका रहती है, वजह है इस कार्यालय के समीप ही एलपीजी गैस का गौदाम है, इसके चलते बड़े-बड़े ट्रक खड़े रहते है। इससे आने-जाने वालों को परेशानी होती है। इंटक नेता ने पुराने आरटीओ कार्यालय को फिर से शुरू करने की पूरजोर मांग उठाई है।

इसको लेकर संगठन ने राज्यपाल और  मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इसके जरिए अवगत कराया है कि बीछवाल में आरटीओ ऑफिस है जिसकी दूरी गैस बॉटलिंग प्लांट से मात्र 100.मीटर है हाल अजमेर हाई वे के भांकरोटा में जो अग्नि कांड हुआ है उसको देखते हुए, बीकानेर में प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। पूर्व राज्य सरकार ने होटल मालिक को पार्किंग बसों के लिए जनहित की अनदेखी की थी। इंटक ने 2003 मेंआंदोलन कर विद्यार्थियों को सुविधा लिए 2004 से 2012 रथखाना में आरटीओ कार्यालय इंटक ने चालू कराया था। मगर पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री ने इसे बीछवाल शिफ्ट कर दिया। इंटक ने मांग उठाई है कि निजीकरण के बाद जयपुर रोड पर कई सरकारी भवन खाली पड़े है, इसमें कृषि, सिंचित क्षेत्र विभाग सहित ऐसे भवन है, पर नए साल में जनवरी से आरटीओ कार्यालय शिफ्ट किया जा सकता है। ताकि गैस बॉटलिंग प्लांट से दूर हो जाए। अन्यथा कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहेगी। प्रदर्शन में समीर खान,जाकिर पड़िहार के साथ संगठन के श्रमिक शामिल हुए।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *