जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नोखा उप कारागृह का किया निरीक्षण - Nidar India

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नोखा उप कारागृह का किया निरीक्षण

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अतुल कुमार सक्सैना ने  उप कारागृह, नोखा का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिन बंदियों के पास पैरवी के लिएअधिवक्ता नहीं हैं, उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता के लिए अधिवक्ता उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश दिए। उप कारागृह में नव प्रवेशित बंदियों से मुलाकात की व बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व बंदियों से उनके मुद्दों की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण की ओर से अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी दी और कारागृह में बैरक, भोजनशाला व मुलाकात कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की सचिव मांडवी राजवी, जेलर रूग्गाराम व कारागृह स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *