बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर मानव तस्करी टीम ने आज एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया। अति. पुलिस अधीक्षक एस.आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू बीकानेर के सुपर विजन में मुखबीर की इतला पर जगदम्बा शुद्ध घी फूड़ पॉइन्ट बीकानेर के अण्डरग्राउण्ड में गर्म (ऊनी) कपड़ों की सेल से एक बालश्रमिक मुक्त करवाकर पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति बीकानेर को सुपुर्द किया गया।
गर्म (ऊनी) कपड़ों की सेल के मालिक के खिलाफ पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर में बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम व किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया।
यह टीम रही सक्रिय
कार्रवाई में रिशी कुमार सहायक उप निरीक्षक प्रभारी मानव तस्करी प्रकोष्ठ, नरेन्द्र सिंह हैडकनि.,रामनिवास,माली जाखड़ मकानि,श्याम लाल ने भागीदारी निभाई।
Post Views: 11