बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बाइक चोरों के हौंसले बुलंद है। परिवादी मनोज सियाग ने नया शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 10 दिसंबर को जस्ससूर गेट के अंदर स्थित पड्य माताजी मंदिर भवन में रसोई बनाने के लिए आए थे, सुबह भवन के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी की, लेकिन दोपहर बाद करीब तीन बजे देखा तो बाइक नदारद थी, कोई अज्ञात चुराकर ले गया।
घर से चुराए सोने-चांदी के जेवरात
सार्दुल कॉलोनी में चोरों ने एक मकान पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में परिवादी नरेश पाल सिंह चौहान ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादि का आरोप है कि सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर हाथ साफ कर दिया। इसमें सोने के तीन जोड़ी कानों के कुंडल, तीन तोला सोने की एक गले की चेन, चांदी के चार गिलाश, 10 से 15 हजार रुपए नकदी, कार, स्कुटर, स्कूटी के कागजाद, मकान का पट्टा चोरी कर ले गए। साथ ही बाथरूम की छह टौंटियां भी ले गए।