क्राइम : मजदूरी के पैसे मांगने पर हत्या करने का आरोप, मामला दर्ज - Nidar India

क्राइम : मजदूरी के पैसे मांगने पर हत्या करने का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।

बीती रात तक जिले के अलग-अलग थानों में मारपीट, हत्या सहित मामले सामने आए हैं।

नाल थाने में हत्या का एक मामला दर्ज कराया गया है। परिवादी जसमलसर निवासी गुरुदयाल सिंह बावरी ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि उसके पुत्र ओमप्रकाश ने अपनी मजदूरी के पैसे मांगे, तो दीपक, सुनिल पुत्र हरबशसिंह, हरबशसिंह बावरी, कृष्ण बावरी, गणेश निवासी कोड़मदेसर ने प्रार्थी के पुत्र ओमप्रकाश के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी, उसके पैर बांधकर नहर में फेंक दिया। पुलिस ने मामला दर्ज  कर जांच शुरू की है।

 शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट, दो मामले दर्ज

नशाखोरी की बढ़ती प्रवृति से अपराधों में भी इजाफा हो रहा है। खासकर शराबखोरी के लिए मारपीट, लूटपाट कर रहे हैं। दो अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए है। पहला मामला नया शहर थाने में मालियो का मोहल्ला, जस्सूसर गेट बाहर निवासी परिवादी परमेश्वरलाल पुत्र रतनलाल गहलोत ने दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि 14 दिसंबर को शाम करीब 5:45 बजे विवेक गहलोत ने परिवादी की मोटर साइकिल रुकवाई और शराब के लिए 500 रुपए मांगे, नहीं देने पर विवेक, जितेश व रणजीत ने मारपीट की और गले से चांदी की रुद्राक्ष माला तोड़कर ले गए।

वहीं दूसरा मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। गीता मंदिर के पीछे, कमला कॉलोनी निवासी परिवादी मोहित आहुजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि वो और उसका भाई रोहित आहुजा 15 दिसंबर को रात 10:30 बजे रिखब मेडिकल के सामने से जा रहे थे, इसी दौरान सामने से आए गौरव कामरा,तनवीर और दो-तीन अन्य लोगों ने शराब पी रखी, उन्होंने दोनों को रोककर शराब के लिए पैसे मांगे, तो परिवादी ने मना कर दिया। आरोप है कि पैसे नहीं देने पर परिवादी की जेब से 17 हजार रुपए निकाल लिए और गौरव कामरा ने परिवादी के ऊपर चाकू से वार किया, इससे छाती, कमर पर चाकू लगा, साथ ही भाई रोहित को भी चोटें आई है।

 बिजली कार्मिक के साथ मारपीट, मामला दर्ज

बिजली कार्मिक के साथ मारपीट करने का एक मामला नया शहर थाने में दर्ज  कराया गया है। परिवादी बीकेईएसएल बीकानेर के डी-1 कार्यालय में कार्यरत झुंझुंनू निवासी, रोहिताश स्वामी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि 11 नवंबर को बेनीसर बारी के बाहर दोपहर को वो बिजली का काम कर रहा था, राजा आचार्य पुत्र राजकुमार ने उसका काम रोका, मारपीट कर गाली गलौच किया। परिवादी का मोबाइल छीन लिया।

 

 

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *