

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी की ओर से बुधवार को रख-रखाव किया जाएगा। साथ ही पोल शिफ्टिंग, की जाएगी, इसके चलते सुबह 06:00 बजे से 09:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान बागवानो का मौहल्ला, गेरसरियो का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़ आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
यहां सुबह 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
रामपुरा बस्ती बाईपास रोड गली न 1 से 20, प्रेम नगर, भीम नगर आदि का क्षेत्र।
यहां दोपहर 02:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक
भीनासर, ब्राहम्ण मौहल्ला, सेठिया मौहल्ला, रामराज्य चौक, मुरली मनोहर मन्दिर, हरिजनो का मौहल्ला आदि का क्षेत्र।
यहां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक
वृंदावन एन्कलेव, वृंदावन फेज-2, गुलाब बाग, बड़ा बाग, सहेलियों की बाड़ी, वृंदावन मुख्य कार्यालय, शास्त्री पार्क, वृंदावन एन्क्लेव फेज-2. वृंदावन फेज 1, दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृंदावन वेस्ट ब्लॉक, ब्लॉक, सागर सेतु हिमतासर कृषि, हिमतासर गांव, रायसर कृषि, रायसर गांव, मंडा कॉलेज, के पास एरिया, हनुमान नगर, जयपुर रोड आदि का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
