

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी की ओर से मंगलवार को फीडर का रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते सुबह 8 से 11 बजे तक रामपुरा बस्ती गली नं. 1 और 2, बीज प्लांट, पशु अस्पताल, चौधरी कारखाना सहित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
यहां सुबह 7 से 10
सुभाषपुरा, चुना भट्टा, रेलवे लाइन,शिव मंदिर के पीछे, नाइयों की मजिस्द के पास, विजया बैंक, भुट्टों का बास सहित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Post Views: 56
