बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
मंत्रालयिक कार्मिकों की नियमित डीपीसी नहीं होने से खफा कर्मचारियों का धरना निदेशालय पर आज 42 वें दिन भी जारी रहा। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास, प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित एवं जितेन्द्र गहलोत ने इस रोष जताते हुए कहा कि संगठन अपनी मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है, लेकिन शासन और शिक्षा विभाग प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंग रही।
कल शिक्षा सचिव के समक्ष अपना मांग पत्र रखा था। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में, जितेन्द्र गहलोत, प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित, गिरजाशंकर आचार्य, नवरतन जोशी, मो.जाकीर नोमानी, अशोक सांखला, कुलदीप जोशी, सुरेन्द्र सिंह, कमल नयन सिंह मंत्रालयिक संवर्ग की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी, 86 के कर्मचारियों की पदौन्नति एवं काउंसलिंग से पदस्थापन और पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांगों को लेकर रविवार के दिन भी आंदोलन में डटे रहे कि मांगे माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।