बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




आईजी ओमप्रकाश को हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच अवार्ड से नवाजा गया है। इस उपलब्धि के लिए आज बीकानेर में पूगल रोड स्थित गंगा जुबली पिंजरा पोल ट्रस्ट की ओर से आईजी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईजी ने गोशाला की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
साथ ही सेवा कार्य के लिए ट्रस्ट की सराहना की। उन्होंने कहा गायों की सेवा करना सबसे पुण्य का काम है। इस मौके पर ट्रस्टी देवकिशन चांड़क ने गो शाला की गतिविधयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ख्यातिनाम उद्घोषक रविन्द्र हर्ष, आईजी के अतिरिक्त सचिव नरेश श्रीमाली के साथ ही गो शाला स्टाफ, ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post Views: 96
