बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के लिए 13 दिसंबर को चुनाव होंगे। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। बार अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। आज अधिवक्ता बजरंग छींपा ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद एडवोकेट बजरंग छींपा ने नई कोर्ट बिल्डिंग, पुरानी कोर्ट बिल्डिंग, एसडीएम कार्यालय के सामने, 3 नंबर बाररूम, पुराना बाररूम सहित कई स्थानों पर अधिवक्ताओं से संपर्क कर समर्थन मांगा। बहुत से अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एडवोकेट बजरंग छींपा को समर्थन देने का भरोसा दिया।
नामांकन दाखिल करने के दौरान एडवोकेट बजरंग छींपा के साथ एडवोकेट सुंदर बेनीवाल, एडवोकेट निंबाराम डूडी, एडवोकेट शिवलाल जाट, एडवोकेट मोहम्मद इदरीश, एडवोकेट कुलदीप कड़ेला, अधिवक्ता महेंद्र बारूपाल, अधिवक्ता डॉ. अशोक फुलवरिया, एडवोकेट रमेश मित्तड़, एडवोकेट राहुल सिंह, अधिवक्ता हसन गुर्जर सहित बहुत से वकील साथ रहे।
चुनाव मैदान में कुल 9 प्रत्याशी
बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए आज 7 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले शुक्रवार को दो वकीलों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। निर्वाचन मंडल के अनुसार आज अधिवक्ता बजरंग छींपा, एडवोकेट गिरिराज मोहता, एडवोकेट विवेक शर्मा, एडवोकेट वेणुराज गोपाल पुरोहित, अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण रंगा, अधिवक्ता पूनमचंद सिंहमार और अधिवक्ता मुबारक अली ने अपने समर्थक वकीलों के साथ नामांकन दाखिल किया। वहीं शुक्रवार को एडवोकेट जितेंद्रसिंह शेखावत और विजयपाल विश्नोई ने नामांकन दाखिल किया था। सोमवार को नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित है।