बीकानेर, Nidarindia.com
धर्मधरा बीकानेर में मिगसर मास में कई धार्मिक अनुष्ठान होने है, मंदिरों में मिगसर थाली, महायज्ञ सहित कई कार्यक्रम होने है, इसको लेकर तैयारियां चल रही है। केईएम रोड स्थित राज रतन बिहारी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान होगा।
इसमें विट्ठल नाथ [व्रजांग बाबा] के सान्निध्य में वल्लभाचार्य महाराज के आशीर्वाद से 7 दिसंबर को दीप मालिका दर्शन और 8 दिसंबर को अंन्नकूट दर्शन मनोरथ राज रतन बिहारी मंदिर में होगा। इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
Post Views: 14