बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।



सादुल क्लब में चल रही बिश्ननोई समाज की शहीद अमृता देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का कल समापन होगा। प्रतियोगिता में रविवार को सेमीफानइल और फाइनल मुकाबले 20-20 ओवर के खेले जाएंगे।
समापन समारोह मे समाज के गणमान्य साधु महात्मा, जन प्रतिनिधि, भामाशाह,समाज के खेल प्रेमी अपनी भागीदारी निभाएंगे। प्रतियोगिता में बिश्नोई समाज के पूरे देश के अलग अलग शहरों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं । देश के विभिन्न शहरों से कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
Post Views: 209
