बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




डीपीसी की मांग को लेकर निदेशालय के समक्ष धरना 26 वें दिन भी जारी रहा। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जयपुर में मुख्यमंत्री,राज्यपाल आवास तक तक पैदल मार्च निकाला गया। वहीं बीकानेर में शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरना भी जारी रहा। प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने कहा कि मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों की रिव्यु, नियमित डीपीसी करने और पदस्थापन में ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से शत प्रतिशत पदों को प्रदर्शित करने की मांग को लेकर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ बीते 26 दिनों से धरना दे रहा है, लेकिन शिक्षा प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंग रही।

आचार्य ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शासन सचिवालय जयपुर से प्रदेशाध्यक्ष कमलनरायण आचार्य एवं प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास की अगुवाई में नवरतन जोशी,जितेन्द्र कुमार गहलोत सहित प्रतिनिधि मण्डल जयपुर में पैदल मार्च में शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री, के आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपे गए। इसके जरिए मंत्रालयिक कर्मचारियों की रिव्यु, नियमित डीपीसी, 1986 और 3 सन्तान डीपीसी मामलो में दोषी स्तरों के खिलाफ जांच कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग के साथ-साथ कनिष्ठ सहायक की योग्यता स्नातक करते हुए स्टेट पैरिटी के आधार पर ग्रेड-पे 3600 (एल-10) देने और मंत्रालयिक संवर्ग के लिए अलग से निदेशालय गठन करने की मांग रखी।
धरने के समर्थन में बिरमदेव रंगा, विष्णुदत पुरोहित, जितेन्द्र गहलोत, सुनील कुमार सिडाणा, रामचन्द्र बाल्मिकी, अरूण कुमार सांख्यिकी अधिकारी, पवन जोशी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, नारायण दास रंगा, शिक्षक नेता विपिन जैन, विजय कुमार ओझा, लक्ष्मीनारायण बाबा, शशि चैधरी, पवन कुमार शर्मा (नापासर) प्रहलाद राय उपाध्याय (उदयपुर), डूंगरपुर से सोमेश्वर, मुकेश कुमार, अरूण कुमार के अलावा निदेशालय के कर्मचारी शामिल रहे।

