

बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।
बीकेईएसएल की ओर से शनिवार को फीडर के रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई का कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 06:00 बजे से 09:30 बजे तक कई स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में सुभाषपुरा, चूना भट्टा के पास, रेल्वे लाइन के पास, शिव मन्दिर के पीछे, नाइयो कि मस्जिद के पास, विजया बैंक, एम. एस हॉस्टल, राजस्थान पत्रिका, भूटटो का बास आदि का क्षेत्र प्रभावित होगा।
यहां सुबह 07:00 से 10:00 बजे तक
रामपुरा बस्ती गली न. 1 से 20, रामपुरा बाईपास आदि का क्षेत्र।
सुबह 07:30 से 10:30 बजे तक
राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल आदि का क्षेत्र।
दोपहर 02:00 से शाम 04:30 बजे तक
उदयरामसर गांव का क्षेत्र में बिजली बाधित रहेगी।
कल भी खुले रहेंगे बिल संग्रहण केन्द्र
बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार को अपने बिल संग्रहण (कैश काउंटर) केंद्र खुले रखने का निर्णय किया है।बीकेईएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि 30 नवम्बर शनिवार को सभी बिल संग्रहण केंद्र (कैश काउंटर) प्रात: 9.30 से शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर अपने बिजली के बिल की राशि जमा करा सकते हैं।
