बीकानेर, निडर इंडिया न्यूज।




बीकानेर में जल्द ही हवाई सेवाओं को विस्तार हो सकता है। इसके लिए भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री पंकज अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ शास्त्री भवन दिल्ली में नागरिक उड्डयन केंद्रीय मंत्री किंजारापू राम मोहन नायडू से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।
इसके माध्यम से बताया गया है कि बीकानेर से दिल्ली नियमित हवाई सेवाओं के साथ अन्य शहर मुंबई, कोलकाता, सूरत, गोवाहाटी के लिए भी हवाई शुरू करने की बात कही गई है। पंकज अग्रवाल ने कहा बीकानेर के व्यापारी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे है व्यापारियों और आमजन की मांग पर ये हवाई सेवाओं से व्यापार और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा बीकानेर हवाई सेवाओं का विस्तार को लेकर जल्दी उचित निर्णय लिया जाएगा। पंकज अग्रवाल ने आज की मुलाकात के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताया।
