बीकानेर, निडर इंडिया न्यूूज।
भैरवाष्टमी पर शनिवार को देररात तक भक्ति की सरिता बही। इस अवसर सियाणा गांव में स्थित भैरव बाबा मंदिर में धर्मसागर पंचाग के प्रकाशक याज्ञिक सम्राट पंड़ित दाऊलाल ओझा (झालापट्टा) के सान्निध्य में सियाणा का भैरव का विशेष पूजन किया गया। शृंगार के बाद महाआरती की गई।
इस दौरान वेदपाठी ब्राह्मणों ने भैरव स्त्रोत के पाठ किए। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में विशेष रूप से कोलकाता से सामाजिक कार्यकर्ता और तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता संजू बर्मन अपने परिवार सहित शामिल हुए। उन्होंने भैरवनाथ के धोक लगाकर सृमद्धि की कामना की। बर्मन के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पंड़ित जय श्री कृष्ण छंगणी, प्रेम कुमार छगाणी, चंदु कलवाणी सहित पंड़ितों ने भैरव स्त्रोत पाठ किए। इस गो धन मित्र के महेन्द्र जोशी, शिव शंकर कलवाणी सहित गणमान्य मौजूद रहे।
कोड़मदेसर में लगाई धोक
सियाणा में पूजा-अर्चना के बाद पंड़ित दाऊलाल ओझा(झालापट्टा) के सान्निध्य में पूजा अर्चना के बाद कोड़मदेसर स्थित भैरुंजी के सभी ने धोक लगाई। भैरव बाबा के पुष्प मालाएं और प्रसाद चढ़ाई।