बीकानेर, निंडर इंडिया न्यूज।
‘जंगल बिच भैरूंनाथ, थारे कुंण करग्यो शृंगार, कुण थारे काजल लगयो, कुण लायो प्रसाद…भजन की यह पंक्तियां आज शहर में साकार हो रही थी। अवसर था भैरवाष्टमी पर्व का। श्रद्धालुओं ने बाबा भैरवनाथ का तेलाभिषेक किया।
विशेष शृंगार किया गया। बाबा भैरवनाथ के छप्पन भोग का प्रसाद लगाया। भैरव मंदिरों में भक्ति संगीत के कार्यक्रम हुए। भैरवाष्टमी के पर्व पर पूरा शहर ही भक्तिमय हो गया। कहीं भैरव स्त्रोत पाठ के मंत्रों की गूंज, तो कहीं भक्ति संगीत की स्वर लहरिया। शनिवार की रात पूरा शहर आस्था और भक्ति की सरिता में डूब गया।
नत्थूसर गेट बाहर, गोकुल सर्किल पर स्थित शिवशक्ति साधनापीठ में मुम्बई से आई टीवी कलाकार अपरा मेहता ने समां बांध दिया। अभिनेत्री ने बाबा भैरवनाथ की महाआरती में भागीदारी निभाई। इस दौरान पंड़ित प्रदीप किराड़ू के सान्निध्य में भैरवनाथ का विशेष शृंगार किया गया। स्थानीय कलाकारों ने डेहरू भेजनों की प्रस्तुतियां दी। वहीं सूरदासाणी बागेची में भैरवनाथ का विशेष शृंगार किया गया। इस मौके पर परिसर को रंगीन रोशनियों से सजाया गया।
भैरव पाठ की करतल ध्वनि से गूंज उठा साधनापीठ…
गोकुल सर्किल स्थित पंडि़त मनमोहन किराड़ू की तपोस्थली शिवशक्ति साधनापीठ भैरव पाठ, वेदमंत्रों से गूंज उठी। पंड़ित प्रदीप किराड़ू के सान्निध्य में बाबा भैरवनाथ का चमेली के तेल से अभिषेक किया गया।
वेदमंत्रोच्चार के साथ महारुद्राभिषेक किया गया। भैरवनाथ का पुष्पों से विशेष श्रृंगार किया गया। शिव शक्ति साधना पीठ के प्रदीप किराडू ने बताया कि भैरवाष्टमी पर पूरे दिन पीठ मंत्रोच्चार से भैरवनाथ बाबा की पूजा अर्चना का कार्यक्रम सिलसिला चला। इस अवसर पर भैरवनाथ बाबा के छपन भोग का भोग लगाया गया। इसके बाद महाआरती हुई।
लालीमाई पार्क के समीप जिया भवन के आगे स्थित राजासर भैरव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के बाद बाबा भैरवनाथ के चूरमे का भोग लगाया गया। बिस्सा चौक में स्थित भैरव बाबा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और शृंगार किया गया। रात को महाआरती हुई। शहर में बारहगुवाड़, सूरदासाणी गली, तोलियासर भैरव मंदिर, झंवरों का चौक, डागा मोहल्ला, लक्ष्मीनाथजी घाटी स्थित मंदिर, ठंगाल भैरव, कृपाल भैरव, बद्री भैरव, कोडमदेसर, सियाणा गांव स्थित भैरव मंदिर सहित मंदिरों में आज भैरवाष्टमी की धूम रही।
यहां देखें भैरव मंदिरों की झलक : फोटो एसएन जोशी।