बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
शिक्षा के मंत्रालयिक संवर्ग के कार्मिकों की डीपीसी नहीं होने से आक्रोशित कर्मचारियों का धरना आज 16 वें दिन भी जारी रहा। संगठन के पदाधिकारियों ने रोष जताते हुए कहा है कि जब मांगे पूरी नहीं होती धरना अनवरत जारी रहेगा। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के अनुसार पूर्व में दिए गए नोटिस के क्रम में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों, कर्मचारियों की 2023-24 तक की रिव्यु और 2024-25 तक की नियमित डीपीसी शीघ्र आयोजित कर ऑनलाईन काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है। सोलहवें दिन भी जारी रहा।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 25 नवंबर तक मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में आन्दोलन का आगामी चरण में 28 नवंबर (गुरूवार) को सुबह 11.00 बजे से शासन सचिवालय जयपुर से मुख्यमंत्री आवास और राज्यपाल के आवास तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।
प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य ने बताया कि केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में प्रस्तुत मांग पत्र के क्रम में रवि मेघवाल ने शिक्षा निदेशक आशीष मोदी और शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल को संघ के ज्ञापन की प्रति को तत्काल भिजवाकर वार्ता की। रवि मेघवाल ने अवगत कराया है कि शिक्षा निदेशक ने आश्वासन दिया है कि मांग पत्र के आधार पर डीपीसी और काउंसलिंग सहित मांगों पर 25 नवंबर तक कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद संघ की और से निर्णय लिया गया है कि 25 नवंबर तक यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई, तो आन्दोलन के आगामी चरण में 28 नवंबर को सुबह 11.00 बजे से शासन सचिवालय जयपुर से मुख्यमंत्री आवास और राज्यपाल के आवास तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। तब तक निदेशालय पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं शिक्षा प्रशासन की होगी।
यह हुए धरने में शामिल
धरने पर मदन मोहन व्यास प्रदेश संस्थापक, कमलनारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष, उदयपुर से आए अरविन्द कुमार डीगवाल, सुरेश कुमार सैनी, मधुप कुमार तिवाड़ी, केशरीलाल सैनी, सुनील सैनी, खैरथल तिजारा जिले के जिलाध्यक्ष नवनीत सिंह यादव, प्रमिला देवी आदि शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार धरने के समर्थन में गिरजाशंकर आचार्य, मथुरादास उपाध्याय, जितेन्द्र गहलोत, किशन कुमार कल्ला, विष्णुदत पुरोहित, मनीष कुमार रंगा, नवरत्न जोशी, बंशीलाल जोशी, गोरधन बिन्नाणी, सुनील सिडाणा, कैलाश ओझा, सोम आचार्य, शिवकुमार व्यास, राधावल्लभ व्यास, रामेश्वर उपाध्याय, जगदीश प्रसाद सुथार, अजमल हुसैन, गौरधन दास, रामचन्द्र बाल्मिकी, कमलनयन सिंह, शशि कुमार चैधरी, फिरोज खान, रामरतन आदि निदेशालय प्रारम्भिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।