बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।




मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों नशे के तस्कर अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं। छत्तरगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खाजूवाला के हेरोईन तस्करी प्रकरण में दो ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस प्रकरण के तहत पूर्व में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पकड़ गए दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। आईजी बीकानेर ओमप्रकाश के निर्देशानुसर एसपी कावेन्द्र सागर के सान्निध्य में चलाए जा रहे अभियान के लिए गठित टीम ने खाजूवाला वृताधिकारी के निकट सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के दौरान खाजूवाला में बीते दिनों 986 ग्राम हेरोईन बरामद कर प्रकरण एनडीपीस एक्ट में दर्ज हुआ था, इसका अनुसंधान छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल ने किया था। इस मामले में हरदीप सिंह उर्फ प्रदीप सिंह और सचिन कुमार को दस्तयाव करने के बाद गिरफ्तार किया है।
