बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
नगर निगम के वार्ड 24 में विकास कार्य कराए गए हैं। इनका आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने लोकार्पण किया। बीते बजट में शमशान और कब्रिस्तान में 2-2 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण एवं विकास कार्य करवाने की घोषणा की थी। इस क्रम में वार्ड 24 में पार्षद मुकेश पंवार की अनुशंसा पर रामावत समाज शमशान, पंवार सांखला समाज श्मसान और वाल्मीकि समाज शमशान भूमि में कुल 23 लाख के निर्माण विकास कार्य किए गए। इन कार्यों में चारदीवारी, तीनशेड, हॉल तथा ब्लॉक लगाने के कार्य शामिल है। आज वार्ड 24 में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने पार्षद मुकेश पंवार के साथ इन तीनों शमशान भूमि में हुए जीर्णोद्धार कार्यों के लोकार्पण किए। इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास के प्रतिनिधि के रूप में दुर्गाशंकर व्यास भी मौजूद रहे।
रामावत शमशान भूमि पर समाजसेवक केदार नाथ रामावत के नेतृत्व में समाज के सभी वरिष्ठजनों ने महापौर सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। महापौर को सभी समाज के वरिष्ठों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। महापौर ने कहा कि हमें इन 5 वर्षों में यह भरसक कोशिश की हर वार्ड हर वर्ग के लिए काम किया जाए, कुछ कार्यों में हम सफल भी हुए, कुछ कार्य प्रगति पर है जो आने वाले समय में पूरे होंगे। शमशान ऐसे स्थान है जहां अमीर गरीब में कोई भेद नहीं होता, सबसे पवित्र स्थान है। पार्षद मुकेश पंवार के अनुसार अपने वार्ड में 2 चरणों में श्मसानों में कार्य करवाएं है। अभी 2 श्मसान भूमियों में जीर्णोद्धार के कार्य निविदा प्रक्रिया में है जिन्हें जल्द ही पूर आकर लिए जाएगा।
इस दौरान सभी वार्ड वासियों ने अमृत 2.0 में करमीसर एवं श्रीरामसर, राजीवनगर क्षेत्र में 65 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज लाइन का कार्य स्वीकृत करने पर महापौर का आभार जताते हुए सम्मान किया। कार्यक्रम में संजय रामावत, शिव बन, सुभाषगिरी महाराज, तुलसीराम पंवार, ओम पंवार, जगदीश सोलंकी, आकाश, रजत, महावीर, कन्हैयालाल लखन, राकेश लोहिया, जमादार नवरत्न, श्याम लोहिया, चंदा बाई किन्नर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।