बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
मारपीट के तीन मामले सामने आए हैं। अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं।
पहला मामला : जस्सूसर गेट निवासी परिवादी जितेन्द्र खत्री ने नया शहर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसके साढू कैलाश खत्री की पुत्री आरती का विवाह मोहित मिढ्ढा से हो रखा है। परिवादी का आरोप है कि आरती का पति और उसके परिजन विवाह के बाद से ही अनुचित मांगों को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहे है। इसकी शिकायत समाज और परिवार के मुखिया से की तो नाराज होकर 16 नवंबर को घर पर आकर परिवादी और उसके साढू के साथ मारपीट की।
मारपीट कर मोबाइल छीना
मारपीट कर मोबाइल छीनने का एक मामला सेरुणा थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी गोपालसर निवासी राजेन्द्र बावरी ने रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि अनोप, देवेन्द्र, निरमा पुत्री राजेन्द्र, कृष्णा पत्नी राजेन्द्र, निवासी गोपालसर ने एकराय होकर परिवादी के साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया।
रास्ता रोकर मारपीट
मारपीट का एक मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी लालासर निवासी बृजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि छैलूसिंह, संदीप, अल्पेश, बालादेवी, निवासी पाथरोली ने 13 नवंबर को लालासर में एकराय होकर परिवादी का रास्ता रोकर लकड़ी और लोहे के सरियों से मारपीट की।