आस्था : भागवत कथा में मनाया नंदोत्सव, श्रद्धालुओं ने बांटी बधाइयां, जयकारों की रही गूंज - Nidar India

आस्था : भागवत कथा में मनाया नंदोत्सव, श्रद्धालुओं ने बांटी बधाइयां, जयकारों की रही गूंज

बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।

“नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी दीजे-घोड़ा दीजे और दीजे पालकी…सरीखे जयकारों से आज भैया निवास गूंज उठा। चारो और कान्हा के आने की खुशियां छा गई। पूरा माहौल कृष्णमय हो गया। अवसर था भागवत कथा में नंदोत्सव प्रसंग का। भागवताचार्य डा. गोपाल नारायण व्यास ने आज नंदोत्सव के साथ ही कई प्रसंगों की सप्रसंग व्याख्या की। कथा में कृष्ण जन्म की कथा को करते हुए बताया कि दशम स्कन्ध  भगवान का हृदय है जब मनुष्य ईश्वर को अपने बुद्धि मे विराजित कर उसका अनुभव करने लगता है,तब संसार के सारे बंधन टूट जाते है। वह भक्तिमय होकर परम पद को प्राप्त करता है।

आनन्दित मन से सभी इन्द्रियों को भगवान के पास ले जाना और भक्तों के हृदय मे सहज प्रेम को जगाना व संसार से अपनी चित्तवृत्ति को अनासक्त करना ही नंदोत्सव है। मानव जीवन का उद्देश्य ईश्वर की आराधना करना ही होना चाहिये। अनेक कृष्ण लीलाओ की झांकियो सजाई गई साथ ही यजमान कमला देवी भैया परिवार ने बाल कृष्ण अवतार पर उनका पंचामृत अभिषेक किया और उपस्थित सभी भक्तों को प्रसाद व पंचामृत का वितरण किया गया। इस अवसर पर पंडित उपेन्द्र नारायण व्यास, पं.कुमार दत्त,प. दिव्यांश नारायण व्यास,पं.आयुष व्यास, लालचन्द रंगा, डॉ. शान्ति एवं नितिन तिवारी ने प्रसंगानुसार भजनों की प्रस्तुति दी।

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *