बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
मुरादाबाद मण्डल पर महरौली यार्ड में अनुरक्षण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस 13 और 28 नवंबर, 04 दिसंबर, 19 और 25 दिसंबर व 05 जनवरी 2025 को लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
यह ट्रेन रहेगी रद्द/रेगुलेट रहेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड पर नाना-केशवगंज स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 717 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रेन संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा दिनांक 14.11.24 व 15.11.24 को रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 14822, साबरमती-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 15.11.24 व 16.11.24 को रद्द रहेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं
ट्रेन संख्या 14707, लालगढ-दादर ट्रेन 15 नवंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी वह जोधपुर-मारवाड जं. स्टेशनों के मध्य 01 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।