राजस्थान : भारी पड़ा गलत दस्तावेज देना, शिकायत के बाद आठ डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द - Nidar India

राजस्थान : भारी पड़ा गलत दस्तावेज देना, शिकायत के बाद आठ डॉक्टरों के लाइसेंस रद्द

जयपुर, निडर इंडिया न्यूज। 

गलत दस्तावेज देना प्रदेश के आठ डॉक्टरों पर भारी पड़ा। राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने इस मामले में इन चिकित्सकों के लाइसेंस रद्द कर दिए है। असल में गलत दस्तावेज देने और मरीज के उपचार में लापरवाही की शिकायत सामने आने पर आरएमसी ने यह कदम उठाया।

आरएमसी के रजिस्ट्रार डॉ. गिरधर गोयल के अनुसार बैठक में शुभम गुर्जर, इंद्रराज सिंह गुर्जर, विजय सैनी, नफीस खान, देवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह गुर्जर, अभिषेक कुमार और शेख आरिफ इकबाल का लाइसेंस निरस्त किया है।

सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों फर्जी दस्तावेज से डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन होने का मामला सामने आने के बाद आरएमसी ने इस प्रकरण में प्राप्त शिकायतों की जांच की थी। जांच में दस्तावेज सही नहीं पाए जाने पर आरएमसी ने इन सभी डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए।

विदेश से की एमबीबीएस

आरएमसी सूत्रों के मुताबिक इन सभी डॉक्टर्स ने विदेश से एमबीबीएस की है। इसमें कजाकिस्तान, रशिया, यूक्रेन समेत अन्य देशों से एमबीबीएस करके आए, लेकिन इनमें से कुछ एनएमसी का एग्जाम क्लीयर नहीं किया है। इसके अलावा कुछ डॉक्टर्स के डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन दूसरे राज्यों से नहीं आने पर ये कार्रवाई की गई।

 

Share your love
Facebook
Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *