बीकानेर,निडर इंडिया न्यूज।
मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस ने नकेल कस ली है। आज पुलिस की 30 टीमों ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान नशे का सामान भी जब्त किया गया और इसमें लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना जेएनवीसी ने आरोपी साबिर अली निवासी अम्बेडकर कॉलोनी के कब्जे से 11.99 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की। साबिर पर एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। पुलिस थाना नोखा में आरोपी प्रेमचंद बिश्नोई निवासी जोरावरपुरा, नोखा के कब्जा से 34.5 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की गई। पुलिस थाना गंगाशहर ने सुभाष बिश्नोई निवासी चौधरी कॉलोनी के कब्जे से 01.383 किग्रा अवैध डोडा पोस्त जब्त किया।
पुलिस थाना गंगाशहर ने आरोपी जगदीश निवासी शक्ता भवन के पीछे, उदयरामसर के कब्जे से 48 पव्वे देशी शराब जब्त कर गिरफ्तार किया गया। उस पर आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया । पुलिस थाना नयाशहर ने आरोपी महेन्द्र के कब्जे से 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, 16 ग्राम अफीम, 04 ग्राम एमडी जब्त कर गिरफ्तार कर किया। उधर, पुलिस थाना सदर ने दबिश के दौरान संदिग्धों के कब्जे से रुपए बरामद किए। इसमें तालीबान के कब्जा से दो लाख सत्तर हजार रुपए, मांगे खान से 51 हजार रुपए, सोहेल से 76 हजार पांच सौ रुपए, जग्गू से दो लाख नब्बे हजार रुपए बरामद किए है।
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियान
बीकानेर पुलिस की ओर से ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर, जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर कावेन्द्रसिंह सागर आईपीएस के निर्देशन में एवं सौरभ तिवाड़ी आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक, शहर बीकानेर व कैलाशसिंह अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं विशाल जांगिड़ सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त सदर के नेतृत्व में 30 पुलिस टीमों का गठन किया जाकर जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, बिक्री करने वालें संदिग्धों के विरूद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस की और औचक दबिश देकर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया।